- अध्यक्ष ने लिस्ट डिलीट कर लिखा- वैध नहीं, जिन्हें पद उनके आगे सीएम, डिप्टी सीएम का जिक्र
जयपुर शहर बीजेपी जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने शुक्रवार सुबह अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी। लेकिन विरोध बढ़ता देख कुछ ही मिनटों में पोस्ट को डिलीट कर दिया। वहीं, नई पोस्ट डालते हुए लिखा कंप्यूटर आॅपरेटर ने प्रस्तावित कार्यकारिणी की कॉपी गलती से सोशल मीडिया पर डाल दी। जयपुर शहर कार्यकारिणी कुछ समय बाद विधिवत घोषित की जाएगी।
कार्यकारिणी वाली पोस्ट में यह भी बताया गया था कि किस नेता के कहने पर किसे जगह मिली। इन नामों के आगे सीएम, डिप्टी सीएम का भी जिक्र था। ऐसे 22 पदाधिकारियों के नाम इस लिस्ट में थे।
जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने अपनी जो कार्यकारिणी की पोस्ट सोशल मीडिया पर की। उसमें 34 नेताओं को उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कार्यालय मंत्री, प्रवक्ता, आईटी संयोजक, सहसंयोजक सोशल मीडिया संयोजक, सहसंयोजक, प्रकोष्ठ संयोजक और मीडिया सह संयोजक के पद दिए गए थे।
34 नेताओं में से 22 को सिफारिश के आधार पर जगह दी गई थी। केवल 8 लोग ऐसे थे, जिनके आगे लिखा था कि उन्हें कार्य के आधार पर कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। चार लोगों के आगे किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं लिखी गई थी।
जयपुर भाजपा की कार्यकारिणी में 22 सिफारिशी नेता

Leave a Reply