करगिल विजय दिवस पर पौधारोपण कर किया शहीदों को याद

करगिल विजय दिवस पर पौधारोपण कर किया शहीदों को याद
  • ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए एक चुनौती
    श्रीगंगानगर।
    हिमालय परिवार द्वारा ‘मेरा पौधा-राष्ट्र के नाम’ अभियान के तहत कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भगत सिंह चौक स्थित राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय परिसर में पौधारोपण किया गया। हिमालय परिवार के प्रदेशाध्यक्ष शिव स्वामी और जिलाध्यक्ष मुनीश कुमार लड्ढा के नेतृत्व में पौधारोपण हुआ। कार्यक्रम में मौजूद सभी ने अपने घर, मोहल्ले में भी उपयुक्त स्थान होने पर व्यक्तिगत स्तर पर पारिवारिक सदस्यों को साथ लेकर पौधारोपण करने व उनका संरक्षण करने की प्रतिज्ञा ली। मुनीश कुमार लड्ढा ने कहा कि हिमालय परिवार द्वारा गत वर्षों में लगाए गए पौधे आज वटवृक्ष बन चुके हैं। आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, पानी व धरा देने के लिए पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने की महत्ति आवश्यकता है। जब हम पेड़ काटते हैं, हम न केवल आॅक्सीजन के स्रोत मिटाते हैं, बल्कि हजारों पशु-पक्षियों के घर भी उजाड़ देते है, जिसके दुष्परिणाम आज हम देख रहे हैं तथा जलवायु परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाएं भी बढ़ रही है।
    प्रदेशाध्यक्ष शिव स्वामी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पूरे विश्व समुदाय के समक्ष आज एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है। इसका एकमात्र समाधान अधिकाधिक पेड़ लगाना और उनका संरक्षण हैं। इस अवसर पर हिमालय परिवार पदाधिकारी व सदस्य, पुस्तकालय स्टाफ, प्रबुद्ध पाठक तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.