सीमा सन्देश# श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी स्थित श्री कृष्ण मन्दिर में सावन सेसा मेला के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों में रविवार शाम 4.15 बजे बठिंडा से मुख्य अतिथि गुरु रतनलाल ठक्कर, अबोहर से गुरु भीष्म लाल ठक्कर व श्रीनाथ कुंज से गुरु पूर्णनाथ गोस्वामी के सानिध्य में मन्दिर प्रांगण से सावन सेसा शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा संस्था संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिडाना के निवास के सामने से ताराचन्द वाटिका, टावर रोड व भरत नगर होते हुए सात जैड गुरुद्वारा के पास जैड माईनर नहर किनारे बनाए गए अस्थाई घाट व पूजा स्थल पर पहुंचेगी। यहांं विधिवत पूजा-अर्चना व आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा। संस्था अध्यक्ष वेदप्रकाश कालड़ा व सचिव राजकुमार कालड़ा ने बताया कि इससे पहले सुबह 9.15 बजे शनिवार सुबह शुरू हुए 24 घंटे के हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र की पूणार्हुति होगी। उसके उपरांत 11.15 बजे तक भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा।
श्री कृष्ण मन्दिर से सेसा शोभायात्रा आज शाम

Leave a Reply