अमृतसर। पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान से जुड़े एक बड़े हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 10.1 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई। पहले मामले में मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ जोबन और एक किशोर को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर अजनाला से दो और आरोपी धर्म सिंह और कुलबीर सिंह को पकड़ा गया, जिनसे 5 किलो से अधिक हेरोइन और दो मोटरसाइकिल जब्त की गईं। दूसरे मामले में काउंटर इंटेलिजेंस ने अटारी बॉर्डर के पास एक खुफिया अभियान के तहत पाकिस्तान से जुड़े चार तस्करों को पकड़ा। ये आरोपी सीमा पार से लाई गई 4 किलो हेरोइन की खेप पहुंचाने की तैयारी में थे। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच जारी है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस नशा तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश; 8 गिरफ्तार, 10 किलो हेरोइन जब्त

Leave a Reply