हरियाली तीज पर 6 लाख पौधों से सजेगा हनुमानगढ़, हरियालो राजस्थान के तहत होगा वृहद पौधारोपण

हरियाली तीज पर 6 लाख पौधों से सजेगा हनुमानगढ़, हरियालो राजस्थान के तहत होगा वृहद पौधारोपण
  • 27 जुलाई को जिलेभर में पौधरोपण अभियान, कोहला की लव कुश वाटिका में जिला स्तरीय कार्यक्रम
    सीमा सन्देश # हनुमानगढ़।
    राज्य सरकार की ओर से हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के पावन अवसर पर 27 जुलाई को जिलेभर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी सिलसिले में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक ली। बैठक में बताया कि तीज पर्व पर जिले को 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य सौंपा गया है। जिले में यह अभियान न केवल सरकारी मशीनरी तक सीमित रहेगा, बल्कि इसमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया, एनसीसी, स्काउट्स और आमजन की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। वन विभाग की ओर से जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन लवकुश वाटिका, कोहला में किया जाएगा। वहीं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पीलीबंगा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोहर के नगर वन सोनड़ी, भादरा के लवकुश वाटिका श्योपुरा, रावतसर के राजकीय महाविद्यालय, टिब्बी के मिजार्वाली मेर तथा संगरिया के रतनपुरा स्थित विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। हरियाली तीज पर आयोजित होने वाला यह वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सिर्फ पौधे लगाने की रस्म नहीं होगा, बल्कि यह राज्य सरकार और आमजन की साझी जिम्मेदारी का एक जीवंत उदाहरण होगा। हनुमानगढ़ जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूल-कॉलेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान और ग्रामीण, सभी इस दिन को हरियाली और पर्यावरण संकल्प का पर्व बनाएंगे। डीएफओ सुरेश कुमार के अनुसार, मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत जिले में कुल 19,16,500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें वन विभाग की ओर से 6.61 लाख पौधे, विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा 9.94 लाख पौधे और आमजन को सशुल्क वितरण के माध्यम से 2.60 लाख पौधारोपण की योजना है।
    राज्य सरकार की पर्यावरणीय क्रांति
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच अब राजस्थान की जलवायु और पर्यावरण की दिशा में बदलाव की कहानी लिख रही है। हाल ही में प्रस्तुत राजस्थान का पहला ग्रीन बजट इस दिशा में ऐतिहासिक पहल है। बजट में राज्य के कुल खर्च का 11.34 फीसदी यानी 27,854 करोड़ रुपए ग्रीन ग्रोथ परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा। साथ ही जलवायु अनुकूलन योजना और क्लाइमेट चेंज सेंटर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना भी की जा रही है।
    एक पेड़ मां के नाम से हरियालो राजस्थान तक
    पिछले वर्ष प्रदेश भर में 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे, और इस वर्ष 10 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक पेड़ मां के नाम, मातृ वन और स्मृति वन जैसी अवधारणाओं ने इस सरकारी अभियान को जन-भावनाओं से जोड़कर पर्यावरणीय जनांदोलन का रूप दे दिया है। इसके लिए एक विशेष हरियालो राजस्थान मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है, जिससे नागरिक अपने द्वारा लगाए गए पौधों की मॉनिटरिंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.