उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 कार्मिकों, 10 जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 कार्मिकों, 10 जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
  • विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सम्मान समारोह
    सीमा सन्देश # हनुमानगढ़।
    विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिवार कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत 2024- 25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 कार्मिकों, 10 जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि नसबंदी आॅपरेशन में 7188 के साथ जिला पूरे प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में आमजन की सोच में बदलाव आया है। परन्तु अभी भी पुरुष नसबंदी को लेकर विसंगतियां देखी जा सकती हैं, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का जिक्र करते हुए चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को 850 रुपए में 25 लाख का स्वास्थ्य और 10 लाख का जीवन बीमा से गांव स्तर पर आमजन को लाभान्वित करने की बात कही। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है। वर्तमान में राजकीय अस्पतालों में निजी अस्पतालों से कहीं अधिक बेहतरीन सुविधाएं हैं। शिक्षा, चिकित्सा एवं नशा मुक्ति के क्षेत्र में और आगे बढ़ने की आवश्यकता है। जनप्रतिनिधि अमित सहू ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए चिकित्सकीय सुविधा के क्षेत्र में जिला अग्रणी है। सम्मान समारोह में पूर्व विधायक गुरदीप शाहपीनी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, टिब्बी पंचायत समिति प्रधान निक्कू राम, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकर लाल सोनी, जनप्रतिनिधि प्रदीप ऐरी, एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा सहित ब्लॉक से बीसीएमएचओ, अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.