- काउंसलिंग सेशन के बहाने बॉयज हॉस्टल बुलाया, नशीला ड्रिंक पिलाकर रेप किया
कोलकाता. घटना शुक्रवार को हुई थी। आरोपी को शुक्रवार रात हिरासत में ले लिया गया था, आज गिरफ्तार कर लिया गया।
इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट कलकत्ता में शनिवार को एक स्टूडेंट से बलात्कार का मामला सामने आया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दोनों की जान-पहचान हुई थी। स्टूडेंट किसी निजी मामले में सलाह के लिए आरोपी से मिलने ककट आई थी। इसके बाद उसे बॉयज हॉस्टल ले जाया गया, जहां उससे रेप हुआ।
घटना बिजनेस स्कूल के बॉयज हॉस्टल में शुक्रवार को हुई थी। आरोपी स्टूडेंट को शुक्रवार रात हिरासत में ले लिया गया था, आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि उसे काउंसलिंग सेशन के लिए हॉस्टल बुलाया गया। वहां उसने एक ड्रिंक पी, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
आइआइएम कलकत्ता में रेप, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply