जयपुर में नौकरानी ने घर के पालतू डॉग को पीटा

जयपुर में नौकरानी ने घर के पालतू डॉग को पीटा
  • गर्दन से उठाकर जमीन पर फेंका, मालकिन से घर से जाने के बाद करती थी मारपीट
    जयपुर.
    जयपुर में एक नौकरानी के पालतू डॉग को पीटने का मामला सामने आया है। गुस्से में नौकरानी ने पालतू डॉग को गर्दन से उठाकर जमीन पर फेंक दिया। डॉग को पैर से पकड़कर उलटा लटकाकर मारपीट की गई। विद्याधर नगर में डॉग आॅनर ने नौकरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
    हेड कॉन्स्टेबल मूलचंद ने बताया- विद्याधर नगर स्थित सीकर रोड पर रुपम एनक्लेव निवासी डॉ. संगीता ने एफआईआर दर्ज करवाई है। जो बनीपार्क इलाके में एक प्राइवेट स्कूल चलाती हैं। डॉ. संगीता का कहना है- दिसम्बर 2023 में उन्होंने मध्यप्रदेश के शाहजापुरा निवासी मंजू कंवर (42) को हाउस सर्वेंट रखा था।
    डॉ. संगीता ने बताया- नौकरानी मंजू कंवर घरेलू काम के साथ मेरी फीमेल डॉग की देखरेख करती थी। पिछले कुछ दिनों से पड़ोसियों का कहना था कि मेरे घर से जाने के बाद फ्लैट के अंदर से पालतू डॉग के दर्द से करहाने व चिल्लाने की आवाज आती है। इससे लगता है कि नौकरानी मंजू कंवर फ्लैट में डॉग के साथ मारपीट करती है।
    संगीता ने बताया- पड़ोसियों की शिकायत पर मैंने मंजू से पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया। डॉग के व्यवहार को चेक करने पर वह भी नौकरानी से दूर भागते दिखा। सिक्योरिटी के लिए फ्लैट के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया।
    फुटेज में मंजू मेरे घर से जाने के बाद पालतू डॉग से मारपीट करते दिखाई दी। गर्दन से उठाकर डॉग को जमीन पर फेंक दिया। पैर से पकड़कर उलटा लटकाकर मारपीट करते हुए दिखी। घर आकर पूछने पर नौकरानी ने बताया- ये मेरी बात नहीं मानता है। इसके साथ पीटने की बात कबूल की। इसके बाद 11 जुलाई को मामला दर्ज करवाया।
    एसएचओ (विद्याधर नगर) राकेश ख्यालिया ने बताया- पुलिस की ओर से शिकायत पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.