‘रन फॉर हनुमानगढ़’ का आयोजन, कलक्टर-एसपी सहित जनप्रतिनिधि दौड़े

‘रन फॉर हनुमानगढ़’ का आयोजन, कलक्टर-एसपी सहित जनप्रतिनिधि दौड़े
  • जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम
    सीमा सन्देश # हनुमानगढ़।
    जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को दूसरे दिन जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 6 बजे जिला मुख्यालय पर विशेष दौड़ ‘रन फॉर हनुमानगढ़’ का आयोजन किया गया। इसमें तीन प्रकार की दौड़ आयोजित की गई। इनमें 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर के रूट शामिल रहे। यह दौड़ राजीव गांधी स्टेडियम से प्रारंभ हुई। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने रन फॉर हनुमानगढ़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक हरी शंकर सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। रन फॉर हनुमानगढ़ के बाद राजीव गांधी स्टेडियम में सघन पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के अलावा विधायक गणेश राज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा नेता अमित सहू, विकास गुप्ता, एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, एएसपी जनेश तंवर, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और पौधारोपण किया। जिला कलक्टर की ओर से नशामुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात राजीव गांधी स्टेडियम में हॉकी और वुशु प्रतियोगिताएं आयोजित की गर्इं। इन खेलों में जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला। इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि प्रकृति है तो हम हैं। अगर हम प्रकृति की रक्षा नहीं करेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा नहीं करेगी। पेड़ हमारे जीवन की सबसे बड़ी रक्षा पंक्ति हैं। इन पेड़ों के जरिए ही हम पर्यावरण में हो रहे बदलावों से लड़ सकते हैं। इसलिए सभी अपने परिवारजनों की स्मृति में और आने वाली पीढ़ी के अच्छे भविष्य के लिए पौधे लगाएं। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने कहा कि हनुमानगढ़ वासियों के लिए आज का दिन जिले के लिए ऐतिहासिक है। जिला बनने के साथ ही कानून व्यवस्था और लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने जिलवासियों को आश्वस्त किया कि जिला पुलिस अच्छा कार्य करती रहेगी। कानून व्यवस्था और सुरक्षा की भावना को विकसित करने में जिला पुलिस टीम प्रयासरत रहेगी। विधायक गणेश राज बंसल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर खेल से जुड़ें ताकि कल का भविष्य सुरक्षित हाथों में हो। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि मानसून सीजन में पौधारोपण अभियान चलाने के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस समय में यदि हम सब मिलकर पौधारोपण और पर्यावरण का संरक्षण करेंगे तो निश्चित रूप से हनुमानगढ़ हरा-भरा और स्वस्थ-स्वच्छ होगा। भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि निश्चित रूप से 12 जुलाई 1994 को स्थापना के बाद से हनुमानगढ़ जिले ने निरंतर तरक्की की है। राजस्थान का 31वां जिला हनुमानगढ़ आज 31 साल का हो गया है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर अधिकाधिक ध्यान खेलों की तरफ देने का संदेश दिया।
    ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व समझने का मिला मौका
    जिला स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में हनुमानगढ़ के शहरी क्षेत्र के बच्चों को कालीबंगा संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया। इस भ्रमण ने बच्चों को जिले के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया। इसी कड़ी में टाउन स्थित सेंट्रल पार्क में जिला रसद अधिकारी की ओर से फूड कार्ट एवं फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। शाम सात बजे सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन टाउन स्थित सेंट्रल पार्क में किया जाएगा। साथ ही, नगर परिषद की ओर से बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट और इको फ्रेंडली क्राफ्ट थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद, जिले के भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.