चार दिन बाद भी जलभराव, निकासी की नहीं उचित व्यवस्था

चार दिन बाद भी जलभराव, निकासी की नहीं उचित व्यवस्था
  • जिला कलक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के बाहर सड़क पर भरे बरसाती पानी की नहीं हुई निकासी
    सीमा सन्देश # हनुमानगढ़।
    शहर में चार दिन पहले हुई बारिश का पानी अभी भी शहर में जगह-जगह भरा हुआ है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से निचले इलाकों व सड़क किनारे जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। इससे सड़कों को भी नुकसान पहुंच रहा है। दुकानदारों की ग्राहकी प्रभावित हो रही है। सबसे बड़ी बात यह कि जिला कलक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सड़क पिछले चार दिनों से पानी में डूबी हुई है। कलक्ट्रेट से लाल चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित अग्रसेन भवन व रिलांयस मार्ट के बाहर भी बरसाती पानी जमा है। इसी के नजदीक स्थित भाजपा जिला कार्यालय के बाहर भी बरसाती पानी का भराव है। अग्रसेन भवन के सामने दुकान करने वाले सन्नी मिड्ढा ने बताया कि चार दिन पहले हुई बारिश के पानी की निकासी अभी तक नहीं हो पाई है। अग्रसेन भवन के नजदीक सड़क के दोनों तरफ एकत्रित बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नगर परिषद की ओर से नहीं की गई। अब इस पानी से बदबू उठने लगी है। दुकानों के आगे भी पानी भरा होने से ग्राहकी प्रभावित हो रही है। नजदीक की भाजपा जिला कार्यालय है। उसके आगे भी जलभराव है। सत्ता में भाजपा की सरकार होते हुए भी शहर के यह हाल हैं। अधिकारी-जनप्रतिनिधि जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जनप्रतिनिधि हनुमानगढ़ शहर को मिनी चण्डीगढ़ बनाने का दावा करते हैं लेकिन दूसरी तरफ शहर डूब रहा है। चार दिन पहले हुई बारिश के पानी की निकासी अभी तक शहर से नहीं हो पाई है। अन्य जगहों से तो दूर जिला कलक्ट्रेट के सामने बनी सड़क पर भी बरसाती पानी भरा हुआ है जबकि जिला कलक्टर-एसपी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों का यहां से रोजाना सुबह-शाम निकलना होता है। शहर की सफाई व्यवस्था भी बिगड़ी हुई है। मात्र लीपापोती की जा रही है। सफाई करने के कई दिनों तक कचरा नहीं उठाया जाता। स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
    नगर परिषद की खामी
    भाजपा नेता व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अमित सहू ने कहा कि अधिक बारिश की वजह से पानी की निकासी समय पर नहीं हो पाई। जबकि यह नगर परिषद का जिम्मा है कि समय पर बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। साथ ही साफ-सफाई न रखने वालों को पाबंद किया जाए। नगर परिषद की कहीं न कहीं खामी रही है। उन्होंने इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त से बात की है। भाजपा कार्यालय के आगे सहित अन्य जगहों से पानी की निकासी के साथ साफ-सफाई करवाने के लिए आयुक्त ने कहा है। दोबारा इस तरह की पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए आयुक्त को पाबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस मार्ट व अग्रसेन भवन के संचालकों को भी साफ-सफाई रखने के लिए निवेदन किया गया है। सफाई की माकूल व्यवस्था के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। हनुमानगढ़ को स्वच्छ और साफ रखना हम सब लोगों की प्राथमिकता और कर्तव्य होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.