- जोधपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी और किसान पर कार्रवाई; जमीन के सौदे में टैक्स चोरी का संदेह
जोधपुर. जोधपुर में दामाद की शिकायत पर ससुर के घर आयकर विभाग(इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) की टीम ने छापा मारा। शुक्रवार सुबह 7 बजे विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग पाल गांव और आशापूर्णा सिटी पहुंची। टीम ने प्रॉपर्टी कारोबारी और किसान के घर पर कार्रवाई की।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई जोधपुर- बालोतरा हाईवे पर लूणावास गांव में 12 बीघा जमीन के सौदे से जुड़ी है। दरअसल, पूरा सौदा डीएलसी रेट के हिसाब से करीब 65 लाख रुपए में दिखाया गया, जबकि असलियत में सौदा बाजार भाव के हिसाब से करीब 6 करोड़ रुपए में होना बताया गया है।
सूत्रों के अनुसार- पाल गांव निवासी नारायण सिंह पंवार ने जमीन का सौदा आशापूर्णा सिटी के प्रॉपर्टी कारोबारी जगदीश बाफना से किया था। जमीन की खरीद-फरोख्त में टैक्स चोरी का संदेह है।
दोनों ठिकानों पर कुल सात गाड़ियों में विभाग की टीम पहुंची। इनमें 3 गाड़ियों में पहुंची टीम ने नारायण सिंह पंवार के पाल गांव में पाल हवेली के पीछे स्थित घर पर दबिश दी। वहीं 4 गाड़ियों में पहुंचे अधिकारियों ने जगदीश बाफना के आशापूर्णा सिटी स्थित घर पर रेड डाली।
किसान के घर 20 लाख कैश मिला, जबकि प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज भी टीम ने बरामद किए हैं। यहां से टीम रात करीब 9 बजे रवाना हो गई। वहीं आशापूर्णा सिटी में प्रॉपर्टी कारोबारी जगदीश बाफना के घर देर रात तक कार्रवाई जारी रही।
आयकर विभाग को सौदे की जानकारी एक गुप्त शिकायत से मिली थी। इसके बाद विभाग ने स्थानीय पंजीयन कार्यालय से सौदे से जुड़े दस्तावेज जुटाए और दोनों पक्षों के बैकग्राउंड की जांच की। जांच में टैक्स चोरी के ठोस सबूत मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार- दोनों परिवारों में केवल बेटियां ही हैं। इन्हीं में से एक परिवार की बेटी और दामाद ने जमीन के सौदे में अपने हिस्से की मांग को लेकर विवाद किया। पिता ने बेटी- दामाद को 50 लाख रुपए से अधिक की राशि दे भी दी, लेकिन दामाद ने शिकायतें करना जारी रखा। दामाद की इन्हीं शिकायतों में से एक आयकर विभाग को भी भेजने की संभावना है, जिससे विभाग को सौदे की असलियत की जानकारी मिली।
दामाद की शिकायत पर ससुर के घर इनकम-टैक्स का छापा

Leave a Reply