दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, शकूरबस्ती तक ही चलेगी ट्रेन

दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, शकूरबस्ती तक ही चलेगी ट्रेन
  • नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए गाड़ी संचालन में किया जा रहा बदलाव, कई प्लेटफार्म अस्थायी रूप से बंद रहेंगे…
    सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।

    श्रीगंगानगर से दिल्ली की ओर सफर करने वाले आम यात्रियों के लिए बुरी खबर है। नई दिल्ली स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते अब श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा को पुरानी दिल्ली स्टेशन की बजाय केवल शकूरबस्ती तक ही चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा — न सिर्फ समय की बबार्दी, बल्कि जेब पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। रेलवे की ओर से यह व्यवस्था जल्द ही शुरू होगी। जानकारी अनुसार नई दिल्ली स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों के कारण, कई प्लेटफॉर्म अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। परिचालन संबंधी व्यवधानों को कम करने और दिल्ली क्षेत्र में वैकल्पिक टर्मिनलों और बुनियादी ढाँचे के अधिकतम उपयोग के लिए, नई दिल्ली और दिल्ली लाइन स्टेशनों से 9 जोड़ी ट्रेनों को एसएसबी स्टेशन पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है। इसमें गाड़ी संख्या 12481 और 12482 श्रीगंगानगर -दिल्ली सुपरफास्ट शामिल है। नई दिल्ली और दिल्ली लाइन स्टेशनों से 9 जोड़ी ट्रेनों को एसएसबी स्टेशन पर स्थानांतरित करने के लिए 15 अगस्त तक समय दिया गया है। श्रीगंगानगर से दिल्ली गाड़ी पुरानी दिल्ली तक संचालित होती है। नई व्यवस्था के तहत इस गाड़ी को शकुर बस्ती तक ही संचालित किया जाएगा। ऐसे में पुरानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों का शकुर बस्ती से आॅटो या किसी अन्य साधन से पुरानी दिल्ली पहुंचना पड़ेगा।
    इस गाड़ी से सफर करने वाले यात्रियों के अनुसार शकुर बस्ती से पुरानी दिल्ली के लिए आॅटो वाले 200 रुपए तक ले लेते हैं। इससे पैसे और समय दोनों की बर्बादी होगी। पूर्व जैडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस संबंध में अशोक वर्मा महाप्रबंधक उपरे से श्रीगंगानगर से दिल्ली तक संचालित होने वाली गाड़Þी को इस अवधि में सराय रोहिल्ला तक संचालन करने की मांग की है। ताकि यात्रियों को थोड़ी राहत मिल सके। शर्मा के अनुसार महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि तकनीकि रूप से अगर ऐसा संभव हुआ तो गाड़ी का संचालन सराय रोहिल्ला तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.