- जयपुर से भेजे फिरौती के पैसों से खरीदते सोना, देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर भेजते हैं
जयपुर। लॉरेंस गैंग विदेशों से भारत में गोल्ड तस्करी का नेटवर्क भी चला रही है। फिरौती के पैसों से सोना खरीद कर देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर पहुंचाया जा रहा है।
यही नहीं, सोना बेचने से मिले पैसों का इस्तेमाल गैंग के गुर्गों के लिए हथियार खरीदने, फरारी काटने, उन्हें विदेश भेजने और अवैध प्रॉपर्टी लेने के लिए करते हैं।
जयपुर की करधनी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए लॉरेंस गैंग के 3 गुर्गों से पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है।
करधनी थाना सीआई सवाई सिंह ने लॉरेंस, रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, अमरजीत बिश्नोई के साथ जयपुर में इस नेटवर्क को चलाने वाले सूरज गुर्जर, इमरान और भवानी सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने इमरान, भवानी सिंह और सूरज गुर्जर को गिरफ्तार किया है। ये तीनों फिरौती की रकम को विदेश में ट्रांसफर करते थे।
पुलिस ने इमरान, भवानी सिंह और सूरज गुर्जर को गिरफ्तार किया है। ये तीनों फिरौती की रकम को विदेश में ट्रांसफर करते थे।
2024 में हुए मर्डर की जांच से सामने आया नेटवर्क
करधनी सीआई सवाई सिंह ने बताया- साल 2024 में एक मर्डर के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। यह एफआईआर जयसिंह पीड़वा के खिलाफ दर्ज की गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि लाडनूं (डीडवाना) निवासी सूरज गुर्जर जयसिंह के कॉन्टैक्ट में है।
पुलिस ने जयसिंह के बारे में पता लगाने के लिए सूरज को चार दिन पहले हिरासत में? लिया। उसके साथ भवानी सिंह, इमरान और सोनू भाटी को भी डिटेन किया। पुलिस ने सूरज, इमरान और भवानी से जयसिंह के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह लॉरेंस गैंग के लिए काम करता है।
तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे जयसिंह के कहने पर लॉरेंस और उसकी गैंग के लिए काम करते हैं। उनका काम फिरौती से आए पैसों को विदेश में ट्रांसफर करना था। इन पैसों के जरिए लॉरेंस गैंग गोल्ड की खरीदारी करती है।
अमरजीत बिश्नोई (लाल शर्ट में) और रोहित गोदारा (सफेद शर्ट में)। हालांकि दावा किया जा रहा है कि रोहित गोदारा ने लॉरेंस का साथ छोड़ दिया है।
अमरजीत बिश्नोई (लाल शर्ट में) और रोहित गोदारा (सफेद शर्ट में)। हालांकि दावा किया जा रहा है कि रोहित गोदारा ने लॉरेंस का साथ छोड़ दिया है।
इमरान के घर में आता था फिरौती का पैसा
पूछताछ में बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर 2 अक्टूबर 2023 को 12 किलो 467 ग्राम गोल्ड जब्त किया गया था। इस गोल्ड की तस्करी लॉरेंस गैंग के जरिए ही हुई थी। लॉरेंस गैंग की ओर से फिरौती और अन्य रुपए इन तीनों के पास आते थे।
झोटवाड़ा में इमरान का घर है, जहां सारे पैसे इकट्ठे होते थे। ये तीनों इन पैसों को रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और अमरजीत बिश्नोई को भेजते थे।
तीनों ने पुलिस को बताया कि इन पैसों से लॉरेंस गैंग विदेशों में सोना खरीदती थी। इसके बाद खरीदे गए गोल्ड को तस्करी के जरिए देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर लाया जाता था। यह सोना देश के अलग-अलग शहरों में ऊंचे दामों में बेचते थे।
आरोपियों ने बताया कि सोना बेचने से मिले पैसों का इस्तेमाल गैंग के दूसरे मेंबर रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और अमरजीत बिश्नोई के गुर्गों के लिए हथियार खरीदने, फरारी काटने, उनकी पैरवी करने, विदेश भेजने और अवैध प्रॉपर्टी लेने के लिए करते थे।
लॉरेंस गैंग विदेश से चला रही गोल्ड तस्करी का नेटवर्क

Leave a Reply