महाराष्ट्र उट फडणवीस ने कहा- विजय रैली में उद्धव ने रुदाली जैसी भाषण दिया
मुंबई/पंढरपुर. उद्धव और राज ‘मराठी एकता’ रैली के दौरान 20 साल बाद एक मंच पर नजर आए।
महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने ‘मराठी एकता’ पर शनिवार को मुंबई के वर्ली सभागार में ‘मराठी विजय रैली’ की। दोनों ने 48 मिनट तक हिंदी-मराठी भाषा विवाद, मुंबई-महाराष्ट्र, भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
दोनों नेताओं ने कहा- तीन भाषा का फॉमूर्ला केंद्र से आया। हिंदी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे थोपा नहीं जाना चाहिए। अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है तो हम गुंडे हैं।
इधर, महाराष्ट्र उट देवेंद्र फडणवीस ने पंढरपुर में जनसभा के दौरान कहा- मराठी विजय रैली में उद्धव ठाकरे ने ‘रुदाली’ (शोकसभा) जैसा भाषण दिया। मुझे बताया गया कि यह विजय रैली होनी चाहिए, लेकिन यह रुदाली भाषण निकला।
उन्होंने कहा कि उद्धव से कार्यक्रम में मराठी के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला गया। उनका भाषण केवल इस पर केंद्रित था कि उनकी सरकार कैसे गिराई गई और वे कैसे सत्ता हासिल कर सकते हैं।
उद्धव-राज ठाकरे बोले-मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी, तो हम गुंडे

Leave a Reply