- तलवाड़ा झील थाना पुलिस की कार्रवाई
तलवाड़ा झील (सीमा सन्देश न्यूज)। तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक प्रौढ़ के कब्जे से स्मैक-पोस्त, पिस्तौल-बंदूक व कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार तलवाड़ा झील थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर के नेतृत्व में गठित टीम शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम ने रोही तलवाड़ा झील स्थित चक एक टीएलडब्ल्यू में दशरथ सिंह के खेत के नजदीक कार्रवाई करते हुए दशरथ सिंह (54) पुत्र नारायण सिंह शेखावत निवासी तलवाड़ा झील के कब्जे से 38.10 ग्राम स्मैक, 8.204 किलोग्राम डोडा पोस्त, दो देसी पिस्टल, एक बंदूक, 23 जिंदा कारतूस व 1680 रुपए की राशि बरामद की। मौके से दशरथ सिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया। अनुसंधान टिब्बी थाना प्रभारी हंसराज लूणा कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रजनदीप कौर, हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार, अनिल कुमार, देशराज व तेजेन्द्र सिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल तरसेम सिंह व देशराज की विशेष भूमिका रही।
स्मैक-पोस्त, पिस्तौल-बंदूक व कारतूस बरामद, प्रौढ़ गिरफ्तार

Leave a Reply