61 जीबी पंचायत में लगा कैम्प

61 जीबी पंचायत में लगा कैम्प

सीमा सन्देश # अनूपगढ। 61 जीबी पंचायत में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल कैम्प लगाया गया। इसमें एसडीएम सुरेश राव, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक यादव, सरपंच विमला देवी, डाइरेक्टर प्रतिनिधि जगजीत सिंह, वीडीओ विजय सिंह मल्ली, वरिष्ठ सहायक जगदीश मौजूद रहे। इन्होंने14 आवासीय पट्टे वितरण, पीएम आवास योजना के 3 लाभार्थियों को किस्त जारी, 21 लाभार्थियों को शौचालय स्वीकृति, कृषि विभाग द्वारा 15 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, 2 डिग्गी व 2 पाइप लाइन की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। राजस्व विभाग ने 8 नामान्तरण, 4 खाता विभाजन, प्रकरणों का निस्तारण किया गया व नकले जारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.