- सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की दी चेतावनी
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। निर्धारित से अधिक ब्याज वसूलने के विरोध में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को जंक्शन स्थित आवासीय बैंक शाखा में हंगामा कर दिया। जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा के नेतृत्व में हंगामा करने वाले किसानों ने बैंक मैनेजर से मिलकर किसानों को लूटने का आरोप लगाया। जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने मकान बनाने के लिए आवासीय बैंक से लोन लिया था। बैंक की गाइडलाइन है कि ग्रामीण क्षेत्र में मकान बनाने के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति से 7.5 प्रतिशत या 9 प्रतिशत ब्याज वसूला जाए। लेकिन आवासीय बैंक की ओर से किसानों से 19 प्रतिशत ब्याज की वसूली कर लूटने का काम किया जा रहा है। मनीष गोदारा ने कहा कि जब लोन दिया जाता है तो बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों का व्यवहार सही होता है और ब्याज भी अन्य बैंकों की गाइड लाइन के अनुसार ही वसूले जाने की बात कहकर लोगों को भ्रमित कर दिया जाता है। लेकिन जब लोन भरने की बात आती है तो अधिक ब्याज की वसूली की जाती है। मनीष गोदारा ने बताया कि आवासीय बैंक से लोन लेने वाले ग्रामीण क्षेत्र के किसान ने बैंक से जितना लोन लिया था उससे तीन गुना राशि बैंक में जमा करवा दी है। उसकी एक भी किश्त बकाया नहीं है। वह समय-समय पर किश्त की राशि भरता रहा। बावजूद इसके बैंक की ओर से लोन राशि बकाया होने की बात कही जा रही है। एक अन्य किसान ने बैंक से पांच लाख रुपए का लोन लिया था। उसने दोगुना राशि यानि करीब दस लाख रुपए बैंक में जमा करवा दिए। बावजूद इसके करीब पांच लाख रुपए और बकाया बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान कर्ज के तले दबता जा रहा है। खेतों में फसल नहीं हो रही। नकली बीज-खाद मिल रहा है। ऊपर से बैंक मनमानी कर गाइड लाइन से हटकर ब्याज वसूल रहे हैं। इन सबसे परेशान किसान आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो रहा है। लेकिन किसान के साथ इस तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। लूट की इन दुकानों को चलने नहीं दिया जाएगा। इन्हें बंद करवाया जाएगा। चाहे इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े।
अधिक ब्याज वसूली का विरोध, किसानों का हंगामा

Leave a Reply