- डिस्कॉम एक्सईएन को करवाया समस्या से अवगत
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गांव सतीपुरा के वार्ड पांच व छह के ग्रामीणों को कम विद्युत वोल्टेज की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। कम वोल्टेज के चलते विद्युत उपकरण नकारा हो चुके हैं और जल रहे हैं। इससे ग्रामीणों को न दिन में चैन है और न रात में। यह समस्या पिछले करीब तीन साल से चली आ रही है और हर बार गर्मी के सीजन में पैदा होती है लेकिन डिस्कॉम अधिकारियों का इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं जा रहा। इससे ग्रामीणों में डिस्कॉम के प्रति रोष और नाराजगी है। शुक्रवार को शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने इस समस्या से जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता को लिखित में अवगत करवाते हुए इसके समाधान की मांग की। सुशील बहल ने डिस्कॉम एक्सईएन को बताया कि गांव सतीपुरा में संत भजन दास जी डेरा के पास स्थित वार्ड पांच और और छह, गली नम्बर चार में पिछले करीब तीन साल से गर्मी के सीजन में कम वोल्टेज की समस्या पैदा हो रही है। इस कारण एयर कंडीशनर (एसी) चलना तो दूर की बात, पंखे सहित अन्य विद्युत उपकरण नकारा साबित हो रहे हैं। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या करीब 15-20 घरों में है। दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तो स्थिति यह है कि वोल्टेज मात्र 100 से 150 ही रह जाती है। कम वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण नकारा होने के साथ-साथ कई बार जल चुके हैं। बहल के अनुसार पूर्व में भी कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत करवाने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि भयंकर गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जल्द से जल्द डिस्कॉम उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज से निजात दिलाई जाए।
कम वोल्टेज की समस्या ने किया परेशान, नकारा हुए विद्युत उपकरण

Leave a Reply