8500 लीटर लाहण व 12 कच्ची भट्ठी नष्ट

8500 लीटर लाहण व 12 कच्ची भट्ठी नष्ट
  • आबकारी विभाग की गंगाघाट, देबूघाट, घग्घर नाली में रेड
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की ओर से शुक्रवार को गांव गंगागढ़ में गंगाघाट, देबूघाट, घग्घर नाली में संयुक्त रेड का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 8500 लीटर उत्तेजित लाहण (हथकढ़ शराब बनाने के लिए तैयार वाश) व 12 कच्ची भट्ठी नष्ट की गई। साथ ही 80 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर 2 अभियोग दर्ज किए गए। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि जिले में आबकारी विभाग की ओर से अवैध हथकढ़ शराब की कशीदगी व बिक्री की रोकथाम के लिए निरन्तर रेड गश्त का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई में आबकारी निरोधक दल भादरा के प्रहराधिकारी विरेन्द्र सिंह, संगरिया प्रहराधिकारी विनोद कुमार, हनुमानगढ़ प्रहराधिकारी अमर सिंह, वृत संगरिया के आबकारी निरीक्षक पवन कुमार रेगर मय जाप्ता शामिल रहे। जिला आबकारी अधिकारी पटावरी ने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से इस वित्तीय वर्ष में कुल 161 अभियोग दर्ज किए गए हैं। न्यायालय के आदेशों की पालना में 4 अभियोगों का मालखाना 7123 बल्क लीटर को पीलीबंगा थाना परिसर में नष्ट करवाया गया। इस दौरान पीलीबंगा थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र व प्रहराधिकारी अमर सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.