चूरू में घरों-दुकानों में पानी भरा:सीकर के फतेहपुर में 2 इंच से ज्यादा पानी बरसा

चूरू में घरों-दुकानों में पानी भरा:सीकर के फतेहपुर में 2 इंच से ज्यादा पानी बरसा
  • आज 27 जिलों में बरसात की चेतावनी
    जयपुर।
    राजस्थान में मानसून सीजन में तेज बरसात का दौर जारी है। चूरू में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रविवार रात को हुई तेज बारिश के बाद सोमवार सुबह 5 बजे भी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में घरों-दुकानों में 4 फीट तक पानी भर गया। लोग बाल्टी और अन्य बर्तनों से पानी निकालते नजर आए।
    सीकर में भी रविवार को देर रात तक तेज बारिश का दौर चला। सीकर में सबसे ज्यादा बारिश फतेहपुर में रिकॉर्ड की गई, जहां रात को 1 घंटे में करीब 2 इंच से ज्यादा पानी बरसा। बारिश से कस्बे के निचले इलाकों में करीब 2 फीट तक जल भराव हो गया। घरों और दुकानों में पानी घुस गया। मूसलाधार बारिश के बाद यहां सोमवार सुबह घनी धुंध छाई रही।
    डूंगरपुर जिले में भी रुक-रुककर बरसात का दौर चल रहा है। रविवार रात को कभी तेज तो कभी हल्की रिमझिम बरसात हुई। सोमवार को दिन की शुरूआत भी रिमझिम बारिश के साथ हुई और घनघोर काले बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने 27 जिलों में अगले 2-3 दिन येलो अलर्ट जारी किया है।
    अब तक 152 फीसदी ज्यादा बरसात
    मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 152 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान में 1 से 28 जून तक 46.6 एमएम औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 117.3 एमएम औसत बरसात हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.