सीमा सन्देश# श्रीगंगानगर। जिले में बच्चों को डायरिया (दस्त) से बचाने के लिए एक व्यापक अभियान एक जुलाई से शुरू किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से पांच साल से कम उम्र के बच्चों में डायरिया के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण पाना इस अभियान की प्राथमिकता है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि पांच वर्ष से कम बच्चों की मृत्यु का 4.8 प्रतिशत कारण दस्त संबंधित रोग होते है। दस्त से होने वाली मृत्यु दर को शून्य करने के लिए एक जुलाई से 15 अगस्त तक स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जाएगा। जिसकी थीम डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान तय की गई है। अभियान की सफलता के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं और लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभियान प्रभारी डॉ. मेहता ने बताया कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों को डायरिया के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। अभियान के दौरान ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट) के पैकेट निशुल्क बांटे जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग एक जुलाई से चलाएगा डायरिया के विरूद्ध अभियान

Leave a Reply