सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को लूटने वाला गिरोह पकड़ा

सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को लूटने वाला गिरोह पकड़ा
  • एक गिरफ्तार, दो भाई फरार, कई वारदातें खुली
    सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।
    मंडी से सब्जी खरीदने के लिए जाने वाले रेहड़ी वालों को लूटने वाले गिरोह को कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया है। इस गिरोह के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इसके दो साथियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। इनको पकड़ने के लिए पुलिस टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है। इनसे लूट की कई वारदातें खुली है। पुलिस के अनुसार गुरसेवक सिंह पुत्र गुरमेजसिंह निवासी मटीलीराठान को सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले रामदास शर्मा से मारपीट कर 5 हजार रुपये लूट कर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गुरसेवकसिंह के दो साथियों की पहचान संदीपसिंह और इसका भाई अमरसिंह उर्फ दीपा पुत्र कालासिंह निवासी मटीलीराठान के रुप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि गत 23 जून को पुरानी आबादी निवासी रामदास शर्मा पुत्र ज्वालासिंह ने सूचना दी थी कि वह फैरी लगाकर रेहड़ी पर सब्जी बेचने का कार्य करता है। सुबह 4 बजे अपने पिता के साथ रेहड़ी लेकर नई धानमंडी में स्थित सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने जा रहा था। रामलीला मैदान के पास पहुंचे, इसी दौरान एक बाइक पर आये तीन युवक मारपीट कर रुपये लूट कर फरार हो गये। एएसआई ने बताया कि वारदात के बाद काफी स्थानों पर सीसीटीवी केमरों के फुटेज देखने के बाद तीनों युवकों की पहचान हुई। गुरसेवक सिंह से पूछताछ की जा रही है। फरार दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन्होनें आधा दर्जन से अधिक रेहड़ी वालों को लूटने की वारदात को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.