72 लाख रुपए कीमत की 180 ग्राम हेरोइन बरामद

72 लाख रुपए कीमत की 180 ग्राम हेरोइन बरामद
  • बाइक सवार हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन थाना पुलिस ने शनिवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान नशे की बड़ी खेप बरामद करते हुए पड़ोसी राज्य हरियाणा के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। बाइक सवार दोनों तस्करों के कब्जे से करीब 180 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने बाइक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जंक्शन थाना के एसआई गजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम शनिवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गांव चन्दड़ा में रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक को रूकवाया तो उस पर दो जने सवार थे। इनकी पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (25) पुत्र अजायब सिंह बाजीगर निवासी वार्ड चार, अबूबशहर तहसील डबवाली पीएस सदर डबवाली जिला सिरसा, हरियाणा व विनोद कुमार (43) पुत्र शिशपाल भाट निवासी वार्ड 13, ममेरा रोड, नमस्ते चौक ऐलनाबाद जिला सिरसा, हरियाणा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 179.52 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुई। मौके से लखवीर सिंह उर्फ लक्खा व विनोद कुमार को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की। एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान गोलूवाला थाना प्रभारी एसआई हरबंश लाल के सुपुर्द किया। एसपी के अनुसार बरामद हेरोइन/चिट्टा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 72 लाख रुपए है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई गजेन्द्र शर्मा, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल चन्द्रविजय, सुरेन्द्र कुमार, जीतराम, योगेन्द्र कुमार व अजायब सिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल राकेश मीणा की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.