कार से दस किलोग्राम चांदी से बनी वस्तुएं एवं बिस्किट जब्त

कार से दस किलोग्राम चांदी से बनी वस्तुएं एवं बिस्किट जब्त
  • टिब्बी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई
    टिब्बी (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टिब्बी थाना पुलिस ने अवैध रूप से कार में परिवहन की जा रही करीबन 10 किलोग्राम चांदी से बनी वस्तुएं एवं बिस्किट जब्त की है। पुलिस चांदी से बनी वस्तुओं व बिस्किट के संदिग्ध व चोरी की संपति होने की संभावना के मद्देनजर कार सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार टिब्बी थाना प्रभारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में गठित टीम रविवार को टिब्बी कस्बे में हुणताराम चौक पर नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने तलवाड़ा झील की तरफ से आई कार को रूकवाया तो उसमें दो व्यक्ति सवार थे। कार को रुकवाकर सवारों से पूछताछ की गई तो उनकी पहचान दीपक कुमार सोनी (33) पुत्र हरबंश लाल सोनी निवासी मकान नम्बर 303, ग्रीन सिटी, हनुमानगढ़ टाउन व विजय सोनी (43) पुत्र देशराज सोनी निवासी वार्ड 23, भभूता सिद्ध कॉलोनी, हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई। कार की तलाश ली तो कार में चांदीनुमा धातु से बनी लगभग 40 जोड़ी जूती, चांदीनुमा वर्क लगे 12 पर्स, चांदीनुमा धातु से बने चार बिस्किट मिली। पुलिस ने कार सवारों से इस सामान व वाहन के बारे में पूछताछ की तो वे न तो कोई बिल पेश कर पाए और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाए। पुलिस ने उक्त सामान संदिग्ध व चोरी की संपति होने की सम्भावना होने पर करीब दस किलोग्राम चांदीनुमा धातु से बने सामान व कार को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त करने की कार्रवाई की। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हंसराज लूणा, एएसआई शिवनारायण, प्रकाश चन्द स्वामी, देवीलाल, कांस्टेबल नेतराम व सुखचरण सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.