चालीस साल पुराने जमीन विवाद का निपटारा

चालीस साल पुराने जमीन विवाद का निपटारा
  • अंत्योदय पखवाड़े में 110 बीघा कृषि भूमि का राजीनामे से हुआ सहमति पूर्ण विभाजन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोड़कियां में आयोजित जनकल्याण शिविर में वर्षांे पुराने पारिवारिक भूमि विवाद का समाधान कर एक मिसाल पेश की गई। शिविर में पटवार मंडल जोड़कियां के चक 14 एलएलडब्ल्यू में स्थित प्रेम सहू व सत्यनारायण सहू की 110 बीघा संयुक्त कृषि भूमि का आपसी सहमति से राजीनामे के जरिए विभाजन किया गया। यह विवाद पिछले 40 वर्षांे से लंबित था। इस कारण दोनों भाई बैंक ऋण व सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थे। शिविर में एसडीएम मांगीलाल सुथार, तहसीलदार एवं शिविर प्रभारी हरीश सारण, गिरदावर सुरेश स्वामी, हल्का पटवारी विक्रम शर्मा तथा राजस्व विभाग की टीम के प्रयासों से दोनों भाइयों के बीच राजीनामा हुआ और सहमति से खाता विभाजन सम्पन्न कराया गया। जैसे ही 110 बीघा भूमि का विभाजन हुआ, दोनों भाइयों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी। इस मौके पर राजस्व अधिकारियों ने बताया कि वर्षांे से लंबित इस मामले का समाधान पखवाड़े के माध्यम से संभव हो पाया है। इससे दोनों भाइयों को न केवल बैंक और सरकारी योजनाओं में लाभ मिलेगा, बल्कि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद भी नहीं रहेगा। इसके अतिरिक्त शिविर में अन्य 18 प्रकरणों में भी आपसी सहमति से खातों का विभाजन करवाया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रशासक प्रियंका कंवर, उम्मेदसिंह राजावत, सोहनलाल सहू, पवन सहू, राजेश महिया, कानाराम कूकना, महावीर सिंह, गुरलाल सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.