महिला यात्री के बैग से जेवरात चोरी करने के प्रकरण में वांछित की तलाश

महिला यात्री के बैग से जेवरात चोरी करने के प्रकरण में वांछित की तलाश
  • पुलिस ने सार्वजनिक की तीन संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    सदर थाना पुलिस को लोक परिवहन बस में सवार महिला यात्री के बैग से जेवरात चोरी करने के प्रकरण में तीन वांछितों की तलाश है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो तीन संदिग्ध व्यक्तियों की तरफ शक की सूई घुमी जो हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर बाजार की तरफ चले गए। पुलिस ने इन तीनों संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर आमजन से इनकी पहचान में मदद करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि 19 जून को सदर पुलिस थाना में दर्ज हुए मुकदमे में रजनेश चौधरी (33) पुत्र बलवंत सिंह जाट निवासी पूजा कॉलोनी, श्रीगंगानगर ने बताया कि आठ जून की सुबह करीब 10.30 बजे उसकी माता कमलेश चौधरी जंक्शन बस स्टैंड से श्रीगंगानगर जाने के लिए लोक परिवहन सेवा बस नम्बर आरजे 31 पीए 3857 में सवार हुई। उसकी माता बस में पीछे की सीट पर बैठी और अपना बैग पैरों के पास रख लिया। बैग में 35 ग्राम सोने की एक चेन, पांच ग्राम सोने का एक मंगलसूत्र, दस ग्राम सोने की तीन अंगूठी एवं कपड़े, पर्स आदि सामान था। बस परिचालक ने उसकी माता का बैग उठाकर पीछे सीट के नीचे रख दिया। रास्ते में उसकी माता के बैग में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोने के गहने चोरी कर लिए। उसकी माता ने श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद बैग संभाला तो देखा कि सोने के गहने गायब थे। इस पर उसकी माता ने उसे कॉल कर इस बारे में बताया। उन्होंने चोरी हुए गहने एवं चोरी करने वालों की तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। बस परिचालक से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि गांव पक्कासारणा के बस स्टैंड पर दो व्यक्ति बस से उतरे थे। इन दोनों ने श्रीगंगानगर की टिकट कटवाई थी परन्तु वे पक्कासारणा ही उतर गए। वे दोनों उसकी माता के बैग के पास ही सीट पर बैठे थे। इस पर उन्होंने उक्त व्यक्तियों की भी तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। प्रकरण की तफ्तीश एएसआई जसकरण सिंह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.