- स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे करवाने वाली कंपनी का कारनामा
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। शहर के वार्डांे में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे का कार्य कर रही जीनस कंपनी पर बाल मजदूरी करवाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पैसे बचाने के चक्कर में कंपनी की ओर से नियम-कायदों को ताक पर रखकर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल ने अपने मोहल्ले में कुछ बच्चों को कंपनी प्रतिनिधियों के साथ सर्वे कार्य करते देख इसकी शिकायत जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को की। मामला सामने आने पर शनिवार को सुरेन्द्र बेनीवाल की कंपनी प्रतिनिधि व डिस्कॉम के सहायक अभियंता के साथ वार्ता हुई। वार्ता में तय हुआ कि सर्वे करने वाली टीम को विधिवत आॅर्डर दिया जाएगा। साथ ही आईडी दी जाएगी। किसी भी नाबालिग बच्चे से सर्वे कार्य नहीं करवाया जाएगा। आप जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि राजस्थान की सरकार प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ठ मीटर का बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सरकार जीनस नाम की कंपनी से सर्वे करवा रही है। इस कंपनी के बीकानेर स्थित हैड आॅफिस से एडवांस्ड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के नाम से सर्वे करवाया जा रहा है। लेकिन सर्वे करने वाली टीम के पास कोई आधिकारिक आदेश नहीं है। बड़ी बात यह कि सर्वे टीम में शामिल नाबालिग बच्चों से सर्वे करवाया जा रहा है। एक तरफ सरकार बाल उन्मूलन की बात कर रही है। दूसरी तरफ जीनस कंपनी पैसे बचाने के लालच में बाल मजदूरी करवा रही है। बेनीवाल ने बताया कि सर्वे कर रही टीम जब उनके मोहल्ले भभूतासिद्ध कॉलोनी में पहुंची और उनसे बात की गई तो नाबालिग बच्चे वहां से भाग गए। उन्होंने टीम में शामिल कंपनी प्रतिनिधियों के अलावा डिस्कॉम एसई से बात की। एईएन से व्यक्तिगत मिलकर बात की। उनसे कहा गया कि नाबालिग बच्चों से सर्वे का कार्य करवाना न केवल गैर कानूनी है बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे, अनुभवी, प्रशिक्षित, बेरोजगार लाखों युवाओं को छोड़कर नाबालिग बच्चों को जॉब देने का काम इसीलिए किया जा रहा है कि इन्हें महज चंद पैसों में पूरा दिन घूमाया जा सकता है। जबकि पढ़े-लिखे युवक को पूरा भुगतान देना पड़ेगा। लेकिन कंपनी पैसे बचाने के लिए गैर कानूनी काम कर रही है। उन्होंने डिस्कॉम से इस पूरे मामले की जांच करने व कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ताकि नाबालिग बच्चों से किसी तरह की बाल मजदूरी न करवाई जा सके।
नाबालिग बच्चों से करवाया जा रहा सर्वे कार्य

Leave a Reply