अभियान चलाकर करवाई फिल्टरों व सीडब्ल्यूआर की सफाई

अभियान चलाकर करवाई फिल्टरों व सीडब्ल्यूआर की सफाई
  • घरों में स्वच्छ पानी की हो सकेगी सप्लाई
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    ग्राम पंचायत मक्कासर में स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वाटर वर्क्स में शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया। ठेकेदार की ओर से मजदूर लगाकर फिल्टरों व सीडब्ल्यूआर की साफ-सफाई करवाई गई। सफाई कार्य के चलते शनिवार को गांव में पानी की सप्लाई बंद रही। ग्राम पंचायत प्रशासक बलदेव सिंह के अनुसार वाटर वर्क्स में बने पुराने सीडब्ल्यूआर की सफाई नहीं हुई थी। नहरबंदी के समय सिर्फ हैडों पर खड़ा पानी पेयजल के लिए छोड़ा गया था। वह पानी पीने योग्य नहीं था। लेकिन नहरबंदी की वजह से मजबूरन गांव में उसी पानी की सप्लाई करनी पड़ी। ग्रामीणों ने बदबूदार पानी सप्लाई होने की शिकायत की थी। इस पर पीएचईडी अधिकारियों को अवगत करवाया गया। ऐसे में वाटर वर्क्स के फिल्टर व सीडब्ल्यूआर की सफाई करवाई गई। इससे पहले शुक्रवार को गांव में अनाउंसमेंट करवा दिया गया था कि शनिवार को पानी की सप्लाई सफाई कार्य के चलते बंद रहेगी। रविवार से सुचारू रूप से गांव में साफ पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पानी में मच्छर व अन्य कीड़े-मकौड़े गिर जाते थे। इस समस्या के समाधान के लिए जाली के साथ बल्ब लगाया गया है। इसके अलावा अन्य आवश्यक बंदोवस्त किए जा रहे हैं ताकि घरों में स्वच्छ पानी की सप्लाई हो। इस मौके पर परविन्द्र सिंह, मदन मेघवाल, मलक गोदारा, गुरप्रीत सिंह, सोहनलाल, सतीश सिडाना सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.