श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के दौरे पर आए पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के सामने गुरुवार शाम अजीब वाकया सामने आया। यहां ग्राम पंचायत 17 जेड के लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर मंत्री से शिकायत कर दी। मंत्री ने जिला प्रमुख से सवाल किया तो बोलीं- अधिकारी सुनते नहीं, क्या करूं, मैं सफाई कर दूं, और क्या करूं?
गुरुवार शाम मंत्री मदन दिलावर श्रीगंगानगर दौरे पर रहे। कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत 17 जेड के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत में गंदगी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।
मंत्री दिलावर ने ग्रामीणों से सफाई व्यवस्था के बारे के पूछा तो ग्रामीण बोले- यहां कभी कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता। इस दौरान मंत्री दिलावर ने ग्रामीणों से कहा- मैं हर ग्राम पंचायत में सफाई के लिए 1 लाख रुपए देता हूं।
इसके बाद मंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रमुख कविता रैगर से सफाई को लेकर सवाल किया।
मंत्री बोले-सफाई क्यों नहीं होती
मंत्री ने जिला प्रमुख से कहा- आप कह रही हैं कि ग्राम पंचायतों में सफाई होती है। लेकिन ग्रामीण कह रहे हैं कि सफाई नहीं होती।
इस पर जिला प्रमुख कविता रैगर ने जवाब दिया- अधिकारी बात नहीं मानते, हमारे बीडीओ साहब और ग्राम सेवक को फोन करती हूं तो वो फोन नहीं उठाते। अगर अधिकारी सुनवाई करें और फोन उठाएं तो काम भी हो जाता है। क्या करूं मैं सफाई कर देती हूं।
यह सुनकर मंत्री बिना जवाब दिए चले गए।
बोले- फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
इस बारे में मंत्री मदन दिलावर से बात की तो उन्होंने कहा- जिला प्रमुख से इस बारे में बात करूंगा। कौन कौन अधिकारी फोन नहीं उठा रहे, जानकारी लेकर उन अधिकारियों के खिलाफ यथोचित कार्रवाई करूंगा।
मंत्री दिलावर गंदगी देख बोले-सफाई व्यवस्था का क्या हाल है:जिला प्रमुख बोलीं-अधिकारी सुनते नहीं, मैं कर देती हूं और क्या करूं?

Leave a Reply