रिमझिम बरसात ने बढ़ाए शहरवासियों की परेशानी, घंटों बन्द रहे कई फीडर

रिमझिम बरसात ने बढ़ाए शहरवासियों की परेशानी, घंटों बन्द रहे कई फीडर

सीमा सन्देश# श्रीगंगानगर। गुरुवार की सुबह रिमझिम बारिश से शहर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन इस बारिश ने राहत के साथ नई मुसीबत खड़ी कर दी। रिमझिम बरसात के चलते आई मुसीबत का विद्युत तंत्र पर भारी असर पड़ा और शहर के विभिन्न हिस्सों में घंटों तक बिजली की आपूर्ति ठप रही। इससे शहरवासियों को न सिर्फ गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा, बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिÞन्दगी भी प्रभावित हो गई। गर्मी में लोग पहले ही कम वॉल्टेज और बिजली की बार-बार होने वाली ट्रिपिंग से लोग परेशान थे। उनकी परेशानी बारिश के कारण और बढ़ गई। बरसात के चलते शहर के अधिकांश फीडरों की आपूर्ति दिनभर बाधित रही। कृषि उपज मण्डी फीडर, क्लॉथ मार्केट, सेतिया फार्म, सांई मन्दिर फीडर, गुलाबी बाग, वीके सिटी सहित कई अन्य क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे के बाद से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। इनमें से अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति देर शाम तक बहाल हो पाई। शहर के पुराने इलाकों, खासकर सिटी द्वितीय और पुरानी आबादी में स्थित जेसीटी फीडर की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। इस बीच, दिनभर गर्मी और उमस के कारण लोग बेहाल रहे। एसी, पंखे और अन्य घरेलू उपकरण बंद रहे। बार-बार बिजली कटौती से तंग आकर लोगों ने डिस्कॉम द्वारा जारी नम्बरों पर सम्पर्क किया परन्तु यहां कार्यरत कर्मचारी भी कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए। उनके द्वारा हर बार लाइन में फाल्ट आने और फाल्ट निकालने टीम के फिल्ड में होने की बात कही गई।
तारों में जगह-जगह जोड़, ट्रांसफार्मर भी कम क्षमता के
विद्युत तंत्र के काफी पुराने होने के कारण उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के चलते वार्ड नम्बर . 8 व 7 के लोगों ने एसई कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बंटी वाल्मीकि ने बताया कि वार्डोंं में वर्षो पुराने ट्रांसफार्मर लगे है जो वर्तमान लोड का सह नहीं पा रहे। जगह जगह विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने से उनमें जोड़ लगे है। अधिक लोड के दौरान इन तारों के गर्म होेकर टूटने की घटनाएं होती रहती है। इसकी जानकारी निगम अधिकारियों को होने के बाद भी इन्हे बदला नहीं जा रहा। एक माह पूर्व भी इस संबंध में लिखित शिकायत की गई परन्तु आज तक ना तो ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई और ना ही तारों को बदला गया। इसलिए जल्द से जल्द पुरानी तारें बदली और ट्रांसफार्मर की क्षमता विस्तार किया जाए। बंटी ने बताया कि वार्ड वासियों की परेशानी जानने के बाद एसई वी आई परिहार ने जे.ई.एन. अरुण यादव को समस्या निस्तारण कि निर्देश दिए। इस दौरान सिम्मी, गीता देवी, अक्षय,अमरसिंह, मोती, रमेश,राजेश खन्ना, गीता देवी, कृष्ण, शहनाज बानो, सोना रानी, कृष्ण, विक्रम खन्ना, रजनी, अनुराधा, सुरेन्द्र कुमार, रमजान, विक्रम सिंह, लीलूराम, विनोद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.