नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा : कर्नल विक्रम सिंह

नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा : कर्नल विक्रम सिंह

श्रीगंगानगर। एनसीसी की 15 राज बटालियन ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नशा विरोधी जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते ुहए गुजरी। इसमें एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। रैली का शुभारंभ कर्नल विक्रम सिंह विर्क (सेना मेडल) ने किया। कर्नल विर्क ने कहा नशा हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। हर युवा का कर्तव्य है कि वह स्वयं भी नशे से बचे और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करे। यही सच्ची देशभक्ति है। सिर्फ हथियार नहीं, विचारों से भी युद्ध लड़ा जाता है। नशे के विरुद्ध हमारी यही रैली एक वैचारिक क्रांति है। मेजर डॉ. एन.एस. धारिवाल ने बताय नशा केवल शारीरिक नहीं, मानसिक और सामाजिक बीमारी भी है। उन्होंने नशे के कारण शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला । लेफ्टिनेंट सोहनलाल रोलान ने ग्रामीण युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर चिंता जताई । सुबेदार सुखवंत सिंह, बैटालियन हवलदार मेजर विजय, कंपनी हवलदार मेजर मोहन एवं हवलदार मेजर युवराज ने रैली संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैडेट्स, छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों ने नशे से दूर रहने व समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कैडेट्स हाथों में जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियाँ लिए हुए थे,रैली के दौरान कई स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.