5980 स्थानों पर दबिश, 1258 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई

5980 स्थानों पर दबिश, 1258 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई
  • चारों जिलों में 6095 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 1468 टीमों ने की कार्रवाई
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    बीकानेर रेंज में वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ रेंज के चारों जिलों हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं चूरू में पुलिस की ओर से 18 जून से 24 जून तक सात दिवसीय अभियान एरिया डोमिनेशन चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 1258 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हाल ही में देश में घटित आतंकवादी घटना व भारत-पाक तनाव के मध्यनजर रेंज के अधीनस्थ जिलों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, मुसाफिरखानों, दूर-दराज के संदिग्ध स्थलों आदि में सघन तलाशी अभियान चलाने तथा अपराधियों की सूचियां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस अधीक्षकों से समन्वय स्थापित कर वांछित व सक्रिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और सभी थानों, कार्यालयों, पुलिस लाइन, क्यूआरटी आदि को नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया। आॅपरेशन के दौरान रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 6095 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 1468 टीमों की ओर से कुल 5980 स्थानों पर दबिश दी गई। अभियान के दौरान कुल 1258 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 229 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, मफरूर, गिरफ्तारी वारंटी में वांछित अपराधी पकड़े गए। 668 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा/लोक शांति भंग करते/शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए। 50 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। इनमें 31 अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा 227.94 लीटर देसी शराब, 0.10 लीटर अंग्रेजी शराब, 72 लीटर हथकढ़ शराब, 3.9 लीटर बीयर व 220 रुपए नकद व 2 कार बरामद की गई। 39 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज कर गिरफ्तार 45 अपराधियों के कब्जा से 341.752 किलोग्राम डोडा पोस्त, 136.16 ग्राम हेरोइन/स्मैक, 1.255 किलोग्राम अफीम, 2.31 किग्रा गांजा बरामद कर 3 वाहन जप्त किए गए। 113 प्रकरण अन्य एक्ट के दर्ज कर इनमें 130 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 1 लाख 39195 रुपए जुआ राशि, 3 धारदार हथियार, 2 डेक-स्पीकर, 62400 नशीली गोलियां, 96205 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ, 50 टन मेसनरी स्टोन, 368 यूरिया बैग व 2 वाहन बरामद किए गए। 6 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर 6 फायर आर्म्स व 20 कारतूस बरामद किए गए। जघन्य अपराधों में वांछित 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 85 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.