- विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की अनुपालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्टÑीय दिवस के मौके पर गुरुवार को हनुमानगढ़ न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान गांव सतीपुरा स्थित बालाजी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में राष्टÑीय विधिक सेवा प्राधिकरण, दिल्ली की ओर से प्रेषित डॉन कैम्पेन के तहत ‘तुम मत गिरना’ वीडियो प्रदर्शित किया गया। इस दौरान केन्द्र में इलाज ले रहे नशा पीड़ितों को नशे व नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की ओर से जिला कारागृह में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में नालसा डॉन योजना के तहत विशेष इकाई की उपलब्धता व नालसा हैल्पलाइन नम्बर 15100 का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

Leave a Reply