सीमा सन्देश # हनुमानगढ़ । विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा को व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी देने का मामला गर्मा गया है। बुधवार को इस मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल के खिलाफ सड़क पर उतरते हुए पूर्व घोषणानुसार जिला कलक्ट्रेट के समक्ष आक्रोश सभा, स्वाभिमान रैली एवं धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में जिले भर से विहिप-बजरंग दल के अलावा अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा से जुड़े नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।
आक्रोश सभा में वक्ताओं ने घोषणा की कि निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल का हर मोर्चे पर विरोध किया जाएगा। यही नहीं निर्दलीय विधायक के साथ मंच सांझा करने वाले मंत्री, वरिष्ठ नेताओं का भी विरोध करने का ऐलान किया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस जाप्ता तैनात रहा। आक्रोश सभा व धरना-प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निर्दलीय विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। इससे पहले जिला कलक्ट्रेट के गेट के समक्ष हुई आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इससे पहले के विधायकों व हनुमानगढ़ विधानसभा का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहां से जितने भी जनप्रतिनिधि बने, उन्होंने कभी जातिगत राजनीति नहीं की। कभी उनके चाल-चरित्र या चेहरे पर दाग नहीं लगा। लेकिन आज हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता खुद को इसलिए शर्मसार महसूस कर रही है कि निर्दलीय विधायक का जनता के प्रति इस तरह का व्यवहार है। इससे प्रतीत होता है कि यह जनता के नुमाइंदे होने के लायक ही नहीं हैं।
निर्दलीय विधायक के खिलाफ उतरे सड़कों पर, आक्रोश सभा

Leave a Reply