सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।
कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के गिरोह के एक और साथी को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने 330 ग्राम हेरोइन, पांच विदेशी पिस्टलें और 29 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। इनकी कार को भी पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस के अनुसार पूर्व में पकड़े गये तस्करों के साथी राजन काण्डे पुत्र खान काण्डे निवासी अशोकनगर बी को गिरफ्तार किया गया। राजन काण्डे पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामलों में आरोपित रह चुका है, जिससे उसके मादक पदार्थों की तस्करी में गहरे संलिप्त होने की पुष्टि होती है। इसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए पूछताछ की जा रही है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि गत 20 जून को देवेन्द्र भाम्भू निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी श्रीगंगानगर, सुभाष उर्फ अंकित निवासी 6 ए और सतनाम उर्फ गुरविन्द्र निवासी 6 ए को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से हेरोइन तथा अवैध हथियार बरामद किए गए। बरामद हथियारों में 4 विदेशी ग्लोक पिस्टल, 1 विदेशी जिगाना पिस्टल और 29 जिंदा कारतूस शामिल हैं। इस की मामले में जांच थाना जवाहरनगर के थानाधिकारी देवेंद्र सिंह चौथे आरोपी राजन काण्डे को गिरफ्तार किया गया।
करोड़ों की हेरोइन, विदेशी पिस्टलों सहित गिरफ्तार तस्करों के एक और साथी को पकड़ा

Leave a Reply