आधे घंटे झमाझम बारिश, सड़कें बनी दरिया

आधे घंटे झमाझम बारिश, सड़कें बनी दरिया
  • तापमान में गिरावट, भीषण गर्मी से मिली राहत
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    भीषण गर्मी में अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा। दोपहर को हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़कें दरिया बन बह निकली। धूलभरी हवाओं के बाद करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से जिला मुख्यालय पर शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। कई बस्तियों में लोगों के घरों में बरसाती पानी घुस गया। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कई जगहों पर नगर परिषद की ओर से नियुक्त ठेकेदार ने पंप की मदद से पानी निकासी के लिए चिह्नित स्थानों से पानी की निकासी करवाई। हनुमानगढ़ तहसील के अलावा टिब्बी, पीलीबंगा, रावतसर, नोहर, भादरा क्षेत्र में भी बारिश रिकॉर्ड की गई। बच्चों ने बारिश के पानी में भीगकर बदले मौसम का आनंद उठाया। बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज किए जाने से लोगों को भीषण व उमसभरी गर्मी से राहत मिली। अच्छी बारिश से धान उत्पादक किसानों के चेहरे भी खिल उठे। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25 से 27 जून के दौरान आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में पुन: 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
    घरों में घुसा बरसाती पानी
    आधे घंटे हुई तेज बारिश के बाद जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बरसाती व नालियों का पानी घरों में घुस गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलोनी निवासी श्यामलाल ने बताया कि नालियों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है। करीब आधा घंटे हुई बारिश में ही शहर का यह हाल है। उनके मोहल्ले में बरसाती पानी का भराव होने से कई बाइक सवार नाली में गिर गए। सीवरेज के मेन हॉल खुले पड़े हैं। उन पर ढक्कन नहीं लगे हुए। करीब दो साल से यह समस्या चली आ रही है लेकिन समाधान नहीं हुआ। बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं। पूर्व में पास में बने पार्क में पानी की निकासी हो जाती थी लेकिन पार्क का पुनर्निर्माण होने के बाद पानी की निकासी पूरी तरह से ठप हो गई है। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.