- विमुक्त, घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु जाति पहचान पत्र जारी करने की मांग
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सांसी अधिकारी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने विमुक्त, घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु जाति पहचान पत्र जारी करने की मांग उठाई है। इस संबंध में एसोसिएशन के बैनर तले डबलीबास, चुगता, कमाना, नूरपुरा व जंडावाली के ग्रामीणों ने सोमवार को एडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष लीलाधर निनाणिया के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश अनुसार घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु) के पहचान पत्र जारी करने के लिए हनुमानगढ़ जिले में 27 नवंबर 2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक सहायक शिविर आयोजित किए गए थे। लेकिन हनुमानगढ़ तहसील में अब तक एक भी विमुक्त, घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ। जबकि हनुमानगढ़ जिले की रावतसर, नोहर, भादरा के अलावा श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़, घड़साना, अनूपगढ़, लूणकरणसर तहसीलों में विमुक्त, घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु पत्र जारी हो चुके हैं। उन्होंने मांग की कि संबंधित अधिकारियों को विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जाति पहचान पत्र जारी करने के लिए पाबंद किया जाए ताकि डीएनटी की 32 जातियों के सम्मिलित समाज के हजारों बच्चों व वंचित-पिछड़े वर्ग के लोगों को केन्द्र-राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर मानाराम, रामस्वरूप, राजाराम, लालचन्द, खुशीराम, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
जाति पहचान पत्र के अभाव में योजनाओं के लाभ से वंचित

Leave a Reply