- बाइक जब्त, टाउन थाना पुलिस की कार्रवाई
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन थाना पुलिस ने 7.15 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद कर बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रकरण दर्ज कर जांच जंक्शन थाना पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार मादक व नशीले पदार्थांे के खिलाफ जारी अभियान के तहत कार्रवाई करने के लिए टाउन थाना के एसआई मोहरसिंह के नेतृत्व में टीम रविवार शाम को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम सतीपुरा बायपास रोड पर पहुंची तो बाइक पर आ रहा एक युवक अचानक पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया। युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने बाइक रूकवा कर युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान जयमल (32) पुत्र राधेश्याम सोरगर निवासी वार्ड 47, टाउन के रूप में हुई। तलाशी के दौरान जयमल के पास प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में 7.15 ग्राम स्मैक (हेरोइन/चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने बिना अनुज्ञा पत्र अवैध मादक पदार्थ स्मैक कब्जे में रखने के आरोप में जयमल को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। अग्रिम अनुसंधान जंक्शन थाना की एसआई चुकां कर रही हैं।
युवक के कब्जे से 7.15 ग्राम स्मैक बरामद

Leave a Reply