जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट कैंसिल:130 पैसेंजर्स को लेकर उड़ान भरने वाला था विमान, तभी तकनीकी खराबी का पता चला

जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट कैंसिल:130 पैसेंजर्स को लेकर उड़ान भरने वाला था विमान, तभी तकनीकी खराबी का पता चला

जयपुर। जयपुर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टेक आॅफ से ठीक पहले कॉकपिट में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद रनवे एरिया से पायलट ने फ्लाइट को फिर से एप्रन में पहुंचाया। इसमें 130 पैसेंजर्स सवार थे।
5 घंटे तक फ्लाइट को ठीक करने की कोशिश की गई। फिर भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद दुबई की इस फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट – 195 सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी। फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से लगभग 30 मिनट लेट सुबह 6 बजे टेक आॅफ के लिए एप्रन से टैक्सी-वे तक पहुंची। यहां सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर उड़ान से ठीक पहले पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट को सूचना दी। फ्लाइट वापस टैक्सी- वे से एप्रन एरिया में पहुंची।
130 पैसेंजर फ्लाइट में ही बैठे रहे
एप्रन में 5 घंटे तक 130 पैसेंजर फ्लाइट में ही बैठे रहे। सुबह लगभग 11 बजकर 15 मिनट तक खराबी को दूर नहीं किया जा सका। अब एयर इंडिया एक्सप्रेस सभी पैसेंजर्स को रिफंड देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.