जयपुर मे रुक-रुककर बारिश जारी, सड़कों पर भरा पानी:आमेर, शाहपुरा एरिया में एक इंच तक बरसा पानी, आज भारी बरसात का अलर्ट

जयपुर मे रुक-रुककर बारिश जारी, सड़कों पर भरा पानी:आमेर, शाहपुरा एरिया में एक इंच तक बरसा पानी, आज भारी बरसात का अलर्ट

जयपुर। जयपुर में आज सुबह तेज बारिश हुई। परकोटा, आमेर के एरिया, जेएलएन मार्ग पर तेज बारिश हुई। बाकी हिस्सों में भी रुक-रुककर बरसात हो रही है। ब्रह्मपुरी, सुभाष चौक, जलेबी चौक समेत परकोटा के कई कॉलोनियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया। इसके बाद 10 बजे से मौसम में बदलाव हुआ और हल्की धूप भी निकली। इसके बाद 10.45 बजे फिर बारिश शुरू हो गई।
इससे पहले जयपुर शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी रातभर कई जगह बारिश हुई। आमेर के एरिया में एक इंच (25टट) बारिश हुई। वहीं शाहपुरा एरिया में 21, तूंगा में 22, कोटखावदा और चाकसू में 10-10टट बरसात दर्ज हुई। इधर रामपुरा डाबरी, चौमूं के एरिया में 7 से 8टट पानी बरसा। लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने से जयपुर में गर्मी से राहत है। बीती रात जयपुर में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि कल यहां अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
आज भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज जयपुर में भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 24 जून को भी जयपुर में बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जयपुर में 26-27 जून तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
जयपुर में अब तक 124 फीसदी ज्यादा बारिश
राजधानी जयपुर में मानसून के इस सीजन में अब तक (1 से 22 जून तक) 97.2टट बरसात हो चुकी है, जो औसत बारिश से 124 फीसदी ज्यादा है। जयपुर में 22 जून तक 30टट औसत बारिश होती है। वहीं जयपुर में मानसून का आगमन में सामान्य समय 30 जून है। लेकिन इस सीजन जयपुर में मानसून 18 जून को ही प्रवेश कर गया यानी 12 दिन पूर्व ही मानसून ने जयपुर में दस्तक दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.