निजी मकान में जबरन गली निकालने का प्रयास

निजी मकान में जबरन गली निकालने का प्रयास
  • स्थगन आदेश के बावजूद पक्षपात करने का लगाया आरोप
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    गांव डबलीवास के वार्ड 19 निवासी इस्माईल पुत्र शाह मोहम्मद ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपने पुश्तैनी मकान में जबरन गली निकालने का प्रयास और पुलिस की कथित धमकियों को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस्माईल ने बताया कि उसका मकान मौलवी मोहल्ले में वर्षांे पुराना व पुश्तैनी है। उसने पिछले वर्ष मरम्मत कर नया निर्माण करवाया था। उसी दौरान पड़ोसी ने मकान को अपना बताकर सिविल न्यायालय से अस्थाई स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया। जब उसने दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए, तो सिविल न्यायाधीश ने 18 सितम्बर 2023 को स्थगन आदेश रद्द कर दिया। इसके विरुद्ध उसके पड़ोसी ने एडीजे कोर्ट में अपील की, जिसे 4 अक्टूबर 2023 को खारिज कर दिया गया। इस निर्णय के बाद भी पड़ोसी ने उसके मकान से जबरन गली निकालने की कोशिश की। इस पर उसने दोबारा न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने 1 अक्टूबर 2024 को पड़ोसी को उसके के मकान में जबरन आवागमन से रोकते हुए स्थगन आदेश जारी किया, जो अब तक प्रभावी है। इस्माईल का आरोप है कि स्थगन आदेश के बावजूद उसका पड़ोसी राजनीतिक दबाव का उपयोग कर जबरन गली निकालने पर आमादा है। यहां तक कि डबलीराठान चौकी पुलिस के कार्मिकों की ओर से भी दीवार तोड़ने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं, पड़ोसी की ओर से उसके के मकान की दीवार में छेद कर पानी निकासी की जा रही थी। इस पर उसने रोक लगाई तो चौकी पुलिस से ही उसे धमकियां मिलने लगीं। इस्माईल ने मांग की कि स्थगनादेश की पालना सुनिश्चित करते हुए उसके पड़ोसी व डबलीराठान चौकी के संबंधित पुलिसकर्मियों को कानूनी रूप से पाबंद किया जाए, ताकि उसके वैध मकान की सुरक्षा बनी रहे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, शाहरूख, राजू सहारण, कालू खान, सद्दीक खान, मोहम्मद, जानी खान, रबी खान, सदर अली, नाजम खान, इमरान खान, गुरलाल सिद्धू, अमित बिश्नोई आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.