चरमराई सफाई व्यवस्था, हो रही खानापूर्ति

चरमराई सफाई व्यवस्था, हो रही खानापूर्ति
  • गंदगी से अटी नालियां, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    ग्राम पंचायत जंडावाली में सफाई व्यवस्था चरमरा हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि टेंडरधारी गिनी-चुनी नालियों की नाममात्र की सफाई कर लीपापोती कर रहे हैं। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। सफाई कर्मचारी नालियों से निकाले गए मलबे को ट्रैक्टर-ट्रॉली में नहीं ले जा रहे। कर्मचारी मलबे को नालियों के किनारे ही छोड़ देते हैं। बारिश और हवा से यह कचरा फिर से नालियों में चला जाता है। इससे नालियां जाम हो जाती हैं। गंदगी और दुर्गंध से पूरे गांव का वातावरण प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार इस समस्या को लेकर ग्राम विकास अधिकारी से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। न ही नालियों की सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कचरा प्रबंधन की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। ग्रामीण नावेद खान के अनुसार अधिकारियों की उदासीनता और सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से गांव में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। नालियां जाम हैं और जलभराव की समस्था है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों ग्राम पंचायत में सफाई कार्य के लिए टेंडर किया गया। लेकिन सफाई कर्मी आते हैं और फोटो करने के बाद चले जाते हैं। गांव में सिर्फ कागजों में ही सफाई कार्य हो रहा है। उन्होंने मांग की कि इस व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए। दोबारा निविदा जारी कर नए ठेकेदार को काम सौंपकर सफाई कार्य सुचारू रूप से शुरू करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.