प्रतिभागियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

प्रतिभागियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास शिविर सम्पन्न
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12, जंक्शन में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास शिविर का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया। 18 मई से चल रहे इस शिविर में बालक तथा बालिकाओं को डांस, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, चित्रकला, रायफल शूटिंग, हैंडीक्राफ्ट, पायनियरिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, जिला आॅर्गेनाइजर दीपक यादव, जिला सचिव मानवेंद्र सिंह भादू, जिला मंत्री हेतराम, जिला आयुक्त गाइड सुनीता यादव, जिला प्रभारी रणजीत कौर मौजूद रहे। शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि बच्चों को इस तरह की की गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनके चरित्र का और ज्यादा विकास हो सके। सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला ने बच्चों को स्काउट के साथ जुड़े रहने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और पानी की बचत करने के लिए शपथ दिलाई। कड़ेला ने कहा कि बच्चों को सुनागरिक बनने के लिए स्काउट गाइड का जीवन में होना अति आवश्यक है। समाज में फैली किसी भी कुरीति से लड़ने के लिए स्काउट गाइड की आवश्यकता होती है। क्योंकि यह लगातार समाज के हित के लिए कार्य करते हैं। स्काउट गाइड ने भी अतिथियों को आश्वस्त किया कि वे लगातार इसी प्रकार से कार्य करते रहेंगे और समाज व जनहित के लिए किए जाने वाले कार्यांे में लगातार जुड़े रहेंगे। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.