राजस्थान में नए शैक्षणिक-सत्र तक टीचर्स के ट्रांसफर नहीं होंगे

राजस्थान में नए शैक्षणिक-सत्र तक टीचर्स के ट्रांसफर नहीं होंगे

शिक्षामंत्री बोले- डिजायर के आधार पर ट्रांसफर की बात फर्जी, उचित समय पर देंगे जवाब
जयपुर।
राजस्थान में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे टीचर्स का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है। नए शैक्षणिक सत्र से पहले प्रदेश में टीचर्स का ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान में विधायकों से टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर किसी तरह की डिजायर नहीं मांगी गई है। इस तरह के सभी मामले फर्जी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को शिक्षा संकुल में मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा किया।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- राजस्थान में फिलहाल टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर कोई तैयारी नहीं है। विधायकों से टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर कोई डिजायर नहीं ली गई है। यह सभी फर्जी मामले हैं। हमारे पास ट्रांसफर को लेकर लगातार आवेदन आते रहते हैं। हम उचित समय पर उसका निस्तारण करेंगे।
इस दौरान जब शिक्षा मंत्री से पूछा गया कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने में महज कुछ दिनों का ही वक्त बचा है। ऐसे में क्या अब नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के बाद टीचर्स के ट्रांसफर होंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का जवाब उचित वक्त आने पर दिया जाएगा।
दरअसल, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा और करौली विधायक दर्शन गुर्जर के सोशल मीडिया अकाउंट से 13 जून तक टीचर्स से ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें मीणा ने केवल सपोटरा में और गुर्जर ने केवल करौली में तबादला चाहने वाले शिक्षकों से ही आवेदन मांगे हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आवेदन स्वीकार नहीं करने की बात लिखी थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विधायकों की डिजायर को लेकर टीचर्स के ट्रांसफर का फॉर्मेट भी काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था।
टीचर्स का बढ़ा इंतजार
राजस्थान में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने में अब महज 11 दिन का वक्त बचा है। ऐसे में इतने कम वक्त में टीचर्स के ट्रांसफर लेकर शिक्षा विभाग फिलहाल पूरी तरह तैयार भी नहीं है। क्यों कि ट्रांसफर से पहले टीचर्स के आवेदन के साथ ही क्षेत्रीय विधायकों से भी डिजायर ली जाएगी। इसके बाद शिक्षा विभाग के स्तर पर स्क्रूटनी होगी। लेकिन अब तक यह प्रक्रिया शुरू ही नहीं हुई है। ऐसे में पिछले लम्बे वक्त से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे टीचर्स को अब अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.