विधायक सहित 23 किसान बैठे क्रमिक अनशन पर:22 को महिलाएं बैठेगी, 23 को सभी मंडियां रखेंगे बंद, 24 को करेंगे घेराव

विधायक सहित 23 किसान बैठे क्रमिक अनशन पर:22 को महिलाएं बैठेगी, 23 को सभी मंडियां रखेंगे बंद, 24 को करेंगे घेराव

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में गंगनहर में पूरे 2500 क्यूसेक सिंचाई पानी की मांग को लेकर महाराजा गंगासिंह चौक पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को चौथे दिन भी जारी है। धरने का नेतृत्व श्रीकरणपुर विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर कर रहे हैं। गुरूवार को विधायक कुन्नर सहित 23 किसान सुबह से शाम 6 बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं।
संघर्ष समिति किसान नेता रविंद्र तरखान ने बताया कि आंदोलन के तहत शुक्रवार 20 जून को विधायक सोहन नायक के नेतृत्व में किसान क्रमिक अनशन करेंगे। 21 जून को सांसद कुलदीप इंदौरा किसानों के साथ अनशन पर बैठेंगे। 22 जून को महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पूर्व विधायक सोना देवी, कमला बिश्नोई, भूपेंद्र कौर दूरना, नमिता सेठी और दुर्गा स्वामी के नेतृत्व में महिलाएं धरनास्थल पर क्रमिक अनशन करेंगी। 23 जून को जिलेभर की सभी अनाज मंडियां बंद रखी जाएंगी। 24 जून को किसान प्रशासन का घेराव करेंगे।
संघर्ष समिति ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
आंदोलन के लिए गठित संघर्ष समिति की बैठक में आगे की रणनीति तैयार की गई। किसानों की 15 सदस्यीय संघर्ष समिति ने कलेक्टर डॉ. मंजू को मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 2500 क्यूसेक पानी की आपूर्ति, बीकानेर कैनाल की सफाई, सिंचाई पुलिस की संयुक्त गश्त, फिरोजपुर फीडर के टेंडर और फसल बीमा क्लेम के भुगतान की मांग की गई।
गंगनहर में पूरा पानी नहीं मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
धरना स्थल पर बुधवार को किसानों ने महापड़ाव किया। प्रशासन ने वार्ता के लिए दो बार न्योता भेजा, लेकिन किसानों ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब तक गंगनहर में तय हिस्से का 2500 क्यूसेक पानी नहीं पहुंचता, तब तक किसी अन्य मुद्दे पर बातचीत नहीं होगी।
1833 क्यूसेक पहुंचा पानी, आंदोलन का दिखा असर
किसान नेता रविंद्र तरखान ने बताया कि आंदोलन का असर दिखने लगा है। बीकानेर कैनाल में पानी का प्रवाह बढ़ा है। पहले जहां 1600 क्यूसेक पानी चल रहा था, वह अब बढ़कर 1833 क्यूसेक हो गया है। पंजाब के सिंचाई अधिकारियों ने आरडी 45 से पानी छोड़ना शुरू किया है। राजस्थान बॉर्डर पर स्थित खखां हैड पर भी पानी की आवक बढ़ रही है।
कलेक्टर और एसपी जाएंगे पंजाब
धरना स्थल पर किसान प्रतिनिधिमंडल की कलेक्टर डॉ. मंजू के साथ बैठक हुई। कलेक्टर ने बताया कि वे और पुलिस अधीक्षक गौरव यादव शुक्रवार को पंजाब के फाजिल्का और फिरोजपुर जाकर वहां के जिला कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेंगे। बीकानेर कैनाल में हो रही पानी चोरी को रोकने के लिए पंजाब प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा।
बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत ने 17 जून को पंजाब के जल संसाधन मंत्री से बातचीत की थी। इसके बाद ही 17 जून को पानी की मात्रा 1597 क्यूसेक से बढ़कर 18 जून को 1833 क्यूसेक हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.