अवैध हथियार के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार:तलवार को किया जब्त, जसरासर पुलिस ने की कार्रवाई

अवैध हथियार के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार:तलवार को किया जब्त, जसरासर पुलिस ने की कार्रवाई

नोखा। बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया है। 18 जून की शाम को गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
थावरिया के रहने वाले गुलाराम (32) पुत्र हेतराम मेघवाल को एक तलवार के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रवीन्द्र सिंह कर रहे हैं।
यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान और बीकानेर रेंज के एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की गई। अभियान का नेतृत्व आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और एएसपी (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू कर रहे हैं।
वृताधिकारी हिमांशु शर्मा के सुपरविजन और थानाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। टीम में सउनि भागीरथराम, हैड कॉन्स्टेबल देवाराम और कॉन्स्टेबल हीराराम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.