प्रशासक, डायरेक्टर दृढ इच्छा शक्ति से विकास कार्य करवाएं-विधायक बराड

प्रशासक, डायरेक्टर दृढ इच्छा शक्ति से विकास कार्य करवाएं-विधायक बराड

-पंचायत समिति की साधारण सभा संपन्न, सभी एजेंडे पास
सादुलशहर।
विधायक गुरवीर सिंह बराड ने कहा कि प्रशासक एवं डायरेक्टर्स सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं आत्म विश्वास से गांव में विकास कार्य करवाएं। वे बुधवार को सुबह 11 बजे पंचायत समिति प्रधान निशान सिंह सिधू की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति की साधारण सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वोटर्स ने पांच वर्ष के लिए चुना और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकाल बढाया है। इसमें अच्छे कार्यो की बदौलत मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए हम सब प्रयास करें। विधायक ने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्टूडेंट्स के लिए सभी सुविधाओं से युक्त सार्वजनिक लाइब्रेरी, खेलने के लिए वॉलीबॉल ग्राउंड, जिम एवं धार्मिक, सामाजिक कार्यो के साथ-साथ विवाह-शादी के लिए ग्रामीणों को गांव में ही करीब 22 से 25 लाख रूपए की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन की सुविधा मिले। यह सब आप सबकी बदौलत संभव है। पंचायत का प्रस्ताव बनवाकर भिजवाएं। राज्य सरकार से स्वीकृति दिलाना आपके विधायक का काम है।
उन्होंने प्रधान निशान सिंह संधू एवं विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया से उम्मीद जताई कि पंचायत समिति का बजट सभी ग्राम पंचायतों को बिना भेदभाव समानता से उपलब्ध होगा। विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार द्वारा सिंचाई तंत्र को मजबूत बनाने तथा क्षेत्र में सिंचाई पानी के निमार्णाधीन पक्के खाळों तथा बजट में दिए गए गांव मिर्जेवाला में दिए गए सैनिक स्कूल आदि का भी जिक्र किया। साधारण सभा में सभी एजेंडे सर्वसम्मति से पास कर दिए गए। मंच संचालन सहायक विकास अधिकारी विवेक कथूरिया ने किया।
—-जनप्रतिनिधियों ने ये उठाई समस्याएं और रखी मांगे, पीडब्ल्यूडी के प्रति जताई नाराजगी—————
साधारण सभा में पीडब्ल्यूडी एवं वन विभाग के अधिकारियों को आक्रोश का सामना करना पडा। पंचायत समिति के डायरेक्टर डॉ. बृजमोहन सहारण, मम्मडखेडा प्रशासक राजबाला स्वामी, प्रतिनिधि विजेश स्वामी ने बार-बार मांग उठाने, प्रस्ताव भिजवाने के बावजूद जोगीवाला-मम्मडखेडा जर्जर मार्ग पर सड़क का निर्माण नहीं करवाने पर नाराजगी जताते हुए सडक का निर्माण करवाने की मांग रखी। वहीं खाटसजवार की प्रशासक गुरनाम कौर ने नवनिर्मित खाटसजवार रोड के क्षतिग्रस्त होने पर नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी के अभियंतओं से पुन: रिकारपेट करवाने की मांग रखी। पन्नीवाली प्रशासक प्रतिनिधि प्रेम सिहाग राजस्थानी, सरदारपुराजीवन प्रशासक प्रतिनिधि कृष्ण गोदारा, ताखरांवाली प्रशासक भारत रतन, तख्तहजारा बावरियान प्रशासक सुरेश बिश्नोई, बनवाली प्रशासक राजेंद्र कुमार, भागसर प्रशासक प्रतिनिधि लखवीर सिंह, बुधरवाली के राजदीप सिंह सिधू, छापांवाली प्रशासक अमीचंद, धर्मसिंहवाला प्रशासक प्रतिनिधि रामकुमार सिहाग, हाकमाबाद प्रशासक ओम विकास यादव, करडवाला प्रशासक हरपाल सिंह मान, किलांवाली प्रशासक महेंद्र कुमार, नारायणगढ प्रशासक हरदेव सिंह खालसा, मन्नीवाली प्रशासक सुनीता सुरेश नायक, चकमहाराजका प्रशासक जीवन सिंह बराड ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायत से संबंधित समस्याएं रखी। विकास कार्य करवाने बाबत प्रस्ताव रखे। वहीं अलीपुरा प्रशासक चरणजीत कौर, प्रतिनिधि जगसीर सिंह ने गांव में सार्वजनिक सुसज्ज्ति लाइब्रेरी स्थापित करवाने के लिए विधायक का आभार प्रकट किया।
——आबकारी विभाग की कार्य प्रणाली पर संदेह———-
डूंगरसिंहपुरा के प्रशासक कालूराम तालणियां ने जहां ग्राम पंचायत की समस्याओं से अवगत करवाया, वहीं मांग भी रखी कि क्षेत्र के मुख्य सडक मार्गो पर अवैध तरीके से षराब की बिक्री पर सख्ती से अंकुश लगाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा शराब के ठेके खुलने एवं बंद होने का समय निर्धारित किया हुआ है। आबकारी विभाग इन आदेशों की सख्ती से पालना करवाएं, ताकि युवा वर्ग नशे के आगोश में नहीं समाए। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि अधिकांश सडक दुर्घटनाएं वाहन चालक शराब के नशे में होने के कारण हो रही हैं।
——-ये थे मौजूद———-
एसडीएम रवि कुमार वर्मा, तहसीलदार रजनी चौधरी, विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया, अतिरिक् विकास अधिकारी गुरतेज सिंह बराड, पवन कुमार असीजा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक स्वर्ण सिंह अराई, पशुपालन विभाग के डॉ. संदीप सैनी, सीबीईईओ सुभाष चंद्र, पीएचईडी के एईएन राहुल कुमार, सिंचाई विभाग के एईएन मनोज कुमार, बीसीएमओ डॉ. लक्ष्य सिंह पडिहार, पीडब्ल्यूडी जेईएन अंकुश षर्मा एवं सपना बिश्नोई, जिला परिषद के डायरेक्टर सुभाश भाकर, बहरामपुराबोदला प्रशासक एडवोकेट प्रमेंद्र खीचड, पूर्व उप प्रधान सुरेंद्र जलंधरा, तख्तहजारा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष बख्तावर सिंह भुप्पल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.