पीबीएन नहर में डूबने से 3 बच्चों की मौत, बकरियां चराने गए थे जंगल

पीबीएन नहर में डूबने से 3 बच्चों की मौत, बकरियां चराने गए थे जंगल

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के पीलीबंगा इलाके में पीबीएन नहर की है जिसमें डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के सामने आते ही इलाके में कोहराम मच गया.
बकरियां चराने घर से थे निकले
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चों में से दो सगे भाई थे जो दुल्माना के रहने वाले थे. तीनों बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे. नहर में नहाते समय हादसा हो गया. जिसके बाद पीलीबंगा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शव बाहर निकलवाए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आगे बताया कि बच्चों की पहचान कृष्णा (12), वकील (10) और रमन (12) के रूप में हुई है. जिनमें दो सगे भाई है. फिलहाल उनके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों के आने के बाद शवों को सीएचसी के शवगृह में रखवा दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.