281 करोड़ की अधूरी जल योजना को शीघ्र पूरा करने का मिला आश्वासन

281 करोड़ की अधूरी जल योजना को शीघ्र पूरा करने का मिला आश्वासन
  • पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल का हनुमानगढ़ दौरा
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचईडी) मंत्री कन्हैयालाल रविवार को हनुमानगढ़ दौरे पर रहे। दौरे के दौरान पीएचईडी मंत्री पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर पहुंचे। यहां भाजपा नेता अमित चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का अभिनंदन कर पुष्पमालाओं से स्वागत किया। मंत्री कन्हैयालाल ने इस मौके पर पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच जिले की विभिन्न विकास योजनाओं, खासतौर पर जलापूर्ति परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई। डॉ. रामप्रताप ने मंत्री को जिले में अधूरी पड़ी 281 करोड़ रुपए की बहुप्रतीक्षित जल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में जन कल्याण के लिए प्रारंभ हुई थी, परन्तु गत सरकार ने उसे बंद कर दिया और वह अब तक पूर्ण नहीं हो सकी है। मंत्री कन्हैयालाल ने चर्चा के दौरान भरोसा दिलाया कि यह योजना हनुमानगढ़ जिले के लोगों की प्राथमिक आवश्यकता है, और इसे शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। विभागीय स्तर पर तेजी से कार्यवाही कर इसे धरातल पर लाया जाएगा, ताकि जनता को समय पर जल सुविधा मिल सके। इस भेंट के दौरान अमित चौधरी ने भी मंत्री को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गर्मियों में जल संकट गंभीर होता है ऐसे में अधूरी जल योजना को जल्द पूर्ण कराना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर हनुमानगढ़ भाजपा अध्यक्ष प्रमोद डेलू, श्रीगंगानगर अध्यक्ष शरणपाल सिंह, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, मंडल अध्यक्ष बलराज मान, जसपाल सिंह, नितिन बंसल, लूणाराम पूनिया, प्रेम गोदारा, लादूराम, बेगराज, गुरदीप सिंह, जन्टा सिंह, राजेश खीचड़, दीपाराम, विजय, अनिल, सुरेन्द्र बलाड़िया, केवल सिंगला, विक्की सोनी, साहिल बलाड़िया, सुशील ढूढाणी, ओम सारस्वत, महावीर, मदन पूनिया, प्रशांत सिहाग, सतनाम सिंह, मनप्रीत सिंह, मनोज वर्मा, हिमांशु सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.