- श्री गोशाला सेवा समिति की बैठक सम्पन्न
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। श्री गोशाला सेवा समिति की बैठक रविवार को जंक्शन में समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। योग दिवस का आयोजन 21 जून की सुबह 5.30 बजे से किया जाएगा। यह कार्यक्रम जंक्शन में बस स्टैंड के नजदीक स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में आयोजित होगा। बैठक में बताया गया कि योग दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वस्थ तन, शांत मन और संतुलित जीवन के प्रति जागरूकता फैलाना है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है, जो मानसिक शांति, शारीरिक सुदृढ़ता और आत्मिक सन्तुलन प्रदान करता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गणेश राज बंसल मौजूद रहेंगे। समारोह की योग प्रशिक्षिका डॉ. तरुणा सारस्वत होंगी, जो प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान विधियों का अभ्यास कराएंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और श्री गोशाला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गर्इं। आयोजन समिति ने बताया कि हर जिम्मेदारी को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने कहा कि योग दिवस केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं, बल्कि यह आत्मचिंतन और आत्मविकास का माध्यम है। हम सबको अपने जीवन में योग को नियमित रूप से अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकाधिक नागरिकों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने और योग के माध्यम से अपने जीवन में संतुलन लाने का आग्रह किया। समिति के अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपने विचार रखे और व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए आपसी सहयोग का संकल्प लिया। बैठक में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार, मंच संचालन, स्वागत-सत्कार, जलपान आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
दुर्गा मंदिर धर्मशाला में होगा योग कार्यक्रम

Leave a Reply